Saturday, June 29, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

गौना गाँव में हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से किसान की ईख जली।

आशीष कुमार

बागपत
चांदीनगर थाना छेत्र के गौना गांव के खेतो में हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से गोना के किसान की आठ बीघा ईख जल कर राख हो गयी। पीड़ित ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के पहुचने से पहले ही आठ बीघा ईख जलकर राख हो चुकी थी।

गौना गांव निवासी नरेन्द्र पुत्र चिरंजीलाल के पास गाव के बहार पंद्रह बीघा खेत है जिसमे उसने ईख बो रखी है। खेतों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार सुबह तार टूटकर गिरने से ईख में आग लग गयी । पीड़ितों ने आग की सूचना गांव वालों को दी।सूचना पर गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक पीडित की आठ बीघा ईख जल कर रख हो चुकी थी। नरेन्द्र ने बताया कि वह जर्जर तारो की शिकायत बिजली अधिकारियों को की थी । लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इसपर कोई कार्यवाही नही की। लापरवाही के चलते किसान को लाखो का नुकसान हो चुका है। गांव वालों ने पीड़ित के लिए बिजली विभाग से मुवावजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *