Monday, July 1, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जेसीबी पलटने से ऑपरेटर घायल

चम्पावत – ऑलवेदर सडक़ निर्माण में लगी एक जेसीबी पलट गई। इससे जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया। घायल ऑपरेटर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह कार्यदायी संस्था शिवालया कंस्ट्रक्शन की ओर से सडक़ कटिंग कार्य में लगाई गई जेसीबी मशीन मिट्टी धंसने से पलट गई। ऑपरेटर सुरेंद्र (27) ने बचने का प्रयास करते हुए जेसीबी से कूद लगा दी, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे उसे गंभीर चोटें आ गई। साथी कर्मचारी सुरेंद्र को जिला अस्पताल ले आए। घायल का इलाज कर रहे डॉ. मनीष और डॉ. विकास ने बताया कि सुरेंद्र की पसली में चोटें आई हैं। सिर फटने से टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा उसके हाथ और पांव में भी हल्की चोटें आई हैं। बताया कि घायल को एक्सरे की सलाह दी गई है। हालत खतरे से बाहर है। इधर घायल सुरेंद्र का कहना है कि सामने से आ रहे कैंटर वाहन से बचने के चक्कर में जेसीबी पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *