Saturday, July 6, 2024
देशराष्ट्रीयसमाचारहोम

अमेरिका ने पाक की 6 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए इसकी छह कंपनियों पर बैन लगा दिया है। अमेरिका का आरोप है कि ये कंपनियां पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति कर रही थीं। अमेरिका ने कहा कि ये कंपनियां पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम को तकनीक देकर उसके लिए खतरा पैदा कर रही थीं। अमेरिका ने कुल 24 कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाया है। अमेरिका ने असुरक्षित परमाणु और मिसाइल प्रसार गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान की छह कंपनियों को नामित किया। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान, लातविया, रूस, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की 24 कंपनियों को शामिल किया है। इन्हें अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति की चिंताओं को देखते हुए प्रतिबंधित किया गया है। पाकिस्तान की जिन कंपनियों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड, एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, ट्रोजन, रेनबो सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स शामिल हैं। इन कंपनियों को अब अमेरिकी उपकरणों की खरीद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। संघीय रजिस्टर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन को प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत पाकिस्तान की असुरक्षित परमाणु गतिविधियों के लिए सामानों की आपूर्ति कर खतरा पैदा कर रही थी।रेनबो सॉल्यूशंस के मामले में भी ऐसा ही है, जबकि एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स को असुरक्षित परमाणु गतिविधियों और मिसाइल प्रसार संबंधी गतिविधियों में उनके योगदान के आधार पर इस सूची में जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *