Thursday, July 4, 2024
उत्तराखंड

भेल प्रशासक से सड़कें बनाए जाने की मांग की

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधमंडल ने भेल नगर प्रशासक से वार्ता करते हुए सेक्टर-2 से शिव मंदिर तक, शास्त्री नगर से ट्रेनिंग स्कूल चौराहे तक और पायल टॉकीज के सामने वाली टूटी हुई सड़कों का जल्द से जल्द निमार्ण कराए जाने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष चरण सिंह चौधरी ने बताया कि भेल संस्थान में सेवानिवृत्त और कार्यरत सभी ज्वालापुर और कनखल निवासी सेक्टर-2 बैरियर और शास्त्री नगर से होकर भेल संस्थान और हॉस्पिटल जाते हैं। सेक्टर-2 से शिव मंदिर तक तथा शास्त्री नगर से ट्रेनिंग स्कूल चौराहे तक और पायल टॉकीज के सामने वाली सड़क टूट हुई है। इन सड़कों बड़े-बड़े गड्ढे होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना होने की चिंता रहती है। वरिष्ठ नागरिक संगठन ने भेल प्रशासक से इन सड़कों का निर्माण जनहित में कराए जाने की मांग की है। बताया कि सड़कों का निर्माण होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भेल नगर प्रशासक से वार्ता करते हुए वालों में चौधरी चरण सिंह, विजय सिंह चौहान, सर्वश्री, योगेंद्र पाल सिंह राणा, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, बाबूलाल सुमन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *