Wednesday, July 3, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

देर रात निकली अनोखी तिरंगा कावड़ – सहरानपुर के कावड़ियों ने किया है तैयार – जानिए क्या है ख़ास

Hariom giri

रूड़की – इस समय कावड़ मेला चल रहा है और पूरा हाइवे भगवे रंग से भरा नजर आ रहा है हर साल की तरह ही इस बार अलग अलग तरह की कावड़ लेकर कावड़िये निकल रहे है लेकिन एक कावड़ ऐसी भी है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बन रही है यह कावड़ है तिरंगा कावड़ जो 131 फ़ीट लम्बी है इस तिरंगा कावड़ को करीब पचास कावड़ियों का समूह लेकर जा रहा है देर रात यह कावड़ रूड़की के हाइवे से होते हुए निकली है कावड़ देखने पहुंचे लोगो में इस कावड़ के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही 
रात करीब दस बजे रूड़की से निकली इस अनोखी कावड़ को सहारनपुर के कारीगरों ने तैयार किया है

इस तिरंगा कावड़ के साथ करीब पचास कावड़ियों का समूह जो हरिद्वार से जल लेकर साहरनपुर के लिए निकल चूका है इस तिरंगा कावड़ को लेकर जा रहे कावड़ियों का कहना है की तिरंगा कावड़ को बनाने में उनका मकसद है की लोगो में देशभक्ति की भावना कायम रहे उनका कहना है की वो यह तिरंगा कावड़ यात्रा देश के जवानो को समर्पित करते है जो देश के बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *