Saturday, July 6, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

भूखे प्यासे पशुओ को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर किसान – एक किसान ने परेशान होकर खाई संदिग्ध वस्तु – अस्पताल में कराया गया भर्ती

Hariom giri

रूड़की – अपनी मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किसानो का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा नई बात यह रही की जौरासी गाँव निवासी जावेद नाम के किसान ने परेशान होकर कोई संदिग्ध वस्तु का सेवन कर लिया जिससे वो विद्युत विभाग के कार्यलय में ही गिर गया जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है किसान के द्वारा कोई संदिग्ध वस्तु खाने की सुचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद किसान यूनियन के पदाधिकारी और पुलिस किसान की तबियत का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे जहां किसान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है 

भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया की पुलिस अधिकारियों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर हमारी मांग मान ली है पुलिस अधिकारियों ने कहा है हेलमेट और आर सी किसानो के पास जरूर होनी चाहिए इसके अलावा पुलिस भी किसानो का सहयोग करने के लिए तैयार है जबकि कई मांगे हमारी बाकी है किसानो के लिए बिजली की दर 40 पैसे यूनिट होनी चाहिए किसानो ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है की बिजली विभाग ने नारसन के पास गौशाला का साढ़े चार लाख रूपये का चालान कर दिया है इसीलिए हम इन गायो यहाँ लेकर आये है क्योंकि इनके पास चालान भरने के पैसे नहीं है अब विभाग इनको खाने के लिए घास नहीं दे रहा है ये कल सुबह से भूखी प्यासी यहाँ बैठी है एक गाय की मरने की स्थिति में पहुँच गई है अगर उसको कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *