रुद्रपुर। महतोष मोड़ पर रॉन्ग साइड आ रही सफारी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई। इससे सडक़ किनारे जीप की मरम्मत कर रहे वर्कशॉप स्वामी कार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही लोगों ने घायल सफारी चालक समेत अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना से मृतक वर्कशॉप स्वामी के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के मुताबिक ग्राम रतनपुरा, पोस्ट प्रेमनगर, गदरपुर निवासी सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह (32) पुत्र कृपाल ङ्क्षसह की महतोष मोड़ में वर्कशॉप है। सोमवार दोपहर वह वर्कशॉप के बाहर जीप की मरम्मत कर रहे थे। इसी बीच रुद्रपुर से सफारी कार रॉन्ग साइड आ रही थी, जो सडक़ किनारे पार्क ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इसके बाद सफारी कार अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए जीप की मरम्मत कर रहे सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह के ऊपर गिर गई। इससे सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही पुलिस की मदद से घायल सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घायल सफारी कार सवार लोगों को भी निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। सुखङ्क्षवदर की मौत से पत्नी रजवंत कौर, भाई परमजीत ङ्क्षसह समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Uncategorized
कार की चपेट में आने से वर्कशॉप स्वामी की मौत
रुद्रपुर। महतोष मोड़ पर रॉन्ग साइड आ रही सफारी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई। इससे सडक़ किनारे जीप की मरम्मत कर रहे वर्कशॉप स्वामी कार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही लोगों ने घायल सफारी चालक […]