हरिद्वार
महानगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को देवपुरा के निकट सभा कर कॉरिडोर पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने पर पर रोष जताया। इस दौरान व्यापारियों ने देहरादून की आपदा पर शोक व्यक्त कर मां गंगा से प्राकृतिक आपदाओं को रोकने की प्रार्थना की। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पौराणिकता और प्रकृति से छेड़छाड़ का दंश पूरा देश झेल रहा है। हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति पौराणिकता को कॉरिडोर से खतरा है। कॉरिडोर के विषय पर व्यापारियों का अहित किए बिना खाली पड़ी जमीन सहित गंगा घाटों का विस्तार कर हेरिटेज सिटी का निर्माण किया जाए। महानगर संरक्षक अधीर कौशिक तथा जिला सचिव अभिनव चौरसिया ने कहा कि किसी भी व्यापारी का अहित किए बिना और व्यापार उजाड़े बिना योजनाएं लागू की जाएं। प्रत्येक छोटे से बड़े किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित न हो योजनाएं ऐसी बनाई जाए।