हरिद्वार
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार रात को एक व्यक्ति को 26.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। सुमननगर चौकी प्रभारी अर्जुन कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार रात सलेमपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। वह थैले से कुछ फेंकने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में युवक के पास से 26.60 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम इंतजार निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी बताया। आरोपी ने बताया कि स्मैक वह बदायूं निवासी एक व्यक्ति से लाया था। पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रेन और बस के टिकट भी बरामद किए हैं। जिस बाइक से वह आया था, वह फरमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। इंस्पेक्टर शांति कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।