रुड़की
दो दिन पहले कस्बे की एक गली में देर शाम हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना में एक युवक घायल हुआ था। जिसका उपचार चल रहा है। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी ने मिली तहरीर के आधार पर बताया कि गुरुवार देर शाम कस्बे की एक गली में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की थी। फायरिंग में युवक बाल बाल बच गया था। लेकिन पास चल रहे एक ग्रामीण को गोली लगने से वह घायल हो गया था। मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

