• Home  
  • यूसीसी प्रोत्साहन योजना में जिले के पांच सीएससी किए जाएंगे पुरस्कृत
- उत्तराखंड

यूसीसी प्रोत्साहन योजना में जिले के पांच सीएससी किए जाएंगे पुरस्कृत

देहरादून जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समान नागरिक संहिता की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में यूसीसी पंजीकरण की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी दी की […]


देहरादून

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समान नागरिक संहिता की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में यूसीसी पंजीकरण की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी दी की यूसीसी पंजीकरण के त्वरित निस्तारण के लिए शासन की ओर से राज्य में सीएससी के लिए जनपदवार प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। जिसके तहत दो चक्र में योजना का संचालन किया जाएगा। योजना का प्रथम चक्र 10 जून से 10 जुलाई 2025 तथा द्वितीय चक्र 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक संचालित किया जाएगा। प्रत्येक चक्र के अंत में योजना के निर्धारित मानदंडों के आधार पर जनपद में सर्वाधिक पंजीकरण करवाने वाले 5 सीएससी को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि योजना के मानक के अनुसार 130 से अधिक सफल आवेदन करने वाले सीएससी को ही पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सब रजिस्ट्रार के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को यूसीसी में किए गए आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समान नागरिक संहिता के तहत वर्तमान तक 14 हजार 459 लोगों की ओर से विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशन, उत्तराधिकारी सहित अन्य पंजीकरण हेतु आवेदन किया गया है। जिनमें से वर्तमान तक 13 हजार 438 पंजीकरण कर लिए गए हैं। जबकि 13 आवेदन लंबित और 417 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 12 हजार 323 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण कराया गया है। जबकि विवाह विच्छेद के 22 पंजीकरण किए गए हैं। इस दौरान सभी सब रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *