रुड़की
पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक आरोपी को बहादराबाद बाईपास निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 26 ग्राम स्मैक और नशा तौलने में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्कूटी बरामद की। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम गश्त करते समय बहादराबाद बाईपास निर्माणाधीन फ्लाईओवर से एक युवक स्कूटी से पुलिस को देखते ही भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसक ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुफरान निवासी रुडकी बताया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में पहले से तीन प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी सीज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

